जौनपुर। राजस्थान के चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हमारे आराध्य देव हनुमान जी को दलित आदिवासी बताना निन्दनीय है। इसको लेकर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति जतायी है।

रविवार को शाहगंज में आयोजित बैठक में ब्राह्मण समाज के पूर्व महासचिव राज त्रिपाठी ने कहा कि हनुमान जी गौतम ऋषि व माता अहिल्या की पुत्री माता अंजनी के पुत्र हैं। माता अंजनी का विवाह महाराज केसरी से हुआ था। वे अग्निहोत्री व शांडिल्य गौत्र ब्राह्मण थे। श्री त्रिपाठी में बताया कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के चुनाव में चन्द वोटों के लिये भगवान हनुमान को दलित बताकर करोड़ों भक्तों की भावनाओं पर ठेस पहुंचायी है
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिये योगी जी को माफी मांगनी चाहिये। यदि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो ब्राह्मण समाज उनका खुला विरोध करेगा।




DOWNLOAD APP