जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर ओम प्रकाश त्रिपाठी जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जनपद न्यायालय परिसर में जिला चिकित्सालय जौनपुर द्वारा दिव्यांग हित में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए रचना विशेष विद्यालय बल्लोच टोला रासमण्डल जौनपुर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए सचिव लोकेश वरूण ने कहा कि अनुच्छेद 21 में वर्णित दिव्यांगजन के समस्त अधिकारों के बारे में बताया और नालसा के समस्त पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गयी और कहा गया कि दिव्यांगता कोई मानसिक या शारीरिक अथवा दैवीय अभिशाप नहीं है। दिव्यांगजनों में हम लोग शिक्षा, उर्जा एवं आत्मविश्वास का संचार करके उन्हें आत्मनिर्भर एवं सभ्य नागरिक बना सकते है। दिव्यांगजन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य द्वारा दिव्यांगजनों के समस्त अधिकारों व सरकार के द्वारा चलायी गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांग जागरूकता तथा समाज की मुख्य धारा से हम इन्हें जोड़ सके इनके स्वार्थ शिक्षा सामाजिक विकास के सन्दर्भ में सभी को जागरूक करें। इस अवसर पर दिव्यांगजन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर, सुनील कुमार प्रवक्ता, संतोश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता, सुनील कुमार गुप्ता, सचिन कुमार यादव प्रवक्ता, मो. नासिर अली, कनिष्ठ सहायक दिव्यांगजन विभाग आदि एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP