• सभी ने एक स्वर में कहा- यातायात का पालन अक्षरशः होना चाहिये

  जौनपुर। पूरे नवम्बर माह में यातायात माह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुये पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
आरक्षी अधीक्षक सहित अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय के निर्देशन में चले अभियान में जहां लोगों को जागरूक किया गया, वहीं अभियान चलाकर बिना हेलमेट सहित सम्बन्धित कागजात लेकर न चलने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी। यातायात माह नवम्बर के अंतिम दिन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन में समापन समारोह का आयोजन हुआ।
जौनपुर के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में
अतिथियों के बीच मौजूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चे।
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिये आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवांशी और जूनियर वर्ग में हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्वयांश सिंह, श्वेता पटेल, अनामिका यादव, शीतल भारती ने भी बाजी मारी।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री बंगारी व अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही अतिथियों ने यातायात नियम का पालन करने के लिये जनपदवासियों से अपील किया। वहीं क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी, डा. मनोज वत्स, अमित गुप्ता, मो. अब्बास, राजकुमार सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह, समाजसेवी अमित पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियम का पालन करना सभी के लिये अति आवश्यक है।
अन्त में यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अभियान का यहीं अन्त न समझकर अनवरत जागरूक रहने व करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक जयराम सहित तमाम प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।