श्रृंगार, भोग, हवन, भजन के साथ हुआ भण्डारा, उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर। घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी महाराज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां उपस्थित लोगों द्वारा महाराज जी का भव्य श्रृंगार करते हुये प्रसाद ग्रहण किया गया। नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत उत्सव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालाजी महाराज का श्रृंगार हुआ जिसके बाद छप्पन भोग लगाकर आरती उतारी गयी। साथ ही हवन के बाद भजन की प्रस्तुति हुई जहां एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा पूरे माहौल को महाराजमय बना दिया गया। परमपूज्य श्री गोण्डा महाराज की सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सुन्दर काण्ड के बाद भजन हुआ जिसके बाद हवन के साथ भण्डारा हुआ जहां हजारों नर-नारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री संकट मोचन बालाजी सेवा समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश गुप्ता, डा. प्रमोद वाचस्पति, दिनेश कुमार, धर्मेन्द्र गुप्ता, राहुल साहू, जितेन्द्र सेठ, सरोज गुप्ता, नन्द किशोर केसरवानी, राजेन्द्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, शुभम सेठ, अंकित गुप्ता, सुरजीत मोदनवाल सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में रोहित गुप्ता ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।