बयालसी पीजी कालेज में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

जौनपुर। खेल से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निकालकर सामने आती है। स्वस्थ शरीर के लिये भी खेलकूद आवश्यक होता है। जब हम स्वस्थ होंगे तो हमारा मन भी स्वस्थ होगा। स्वस्थ मन में सुंदर विचार होगा जो हमें आगे बढ़ने में सहायक होता है। उक्त बातें विजय प्रताप सिंह सचिव ने बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलालपुर में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने आगे कहा कि आज कहीं से भी छात्राएं छात्रों से पीछे नहीं हैं। खेलकूद महिला वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में सरिता प्रजापति ने सबको पछाड़ते हुये पहला स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मीटर में सबीता प्रजापति, 800 मीटर में पूजा यादव प्रथम रही जबकि 1500 मीटर की दौड़ में सरीता प्रजापति अपना जलवा बिखेरते हुये बाजी मारी। वहीं गोला फेंक में पूजा यादव, डिस्कस थ्रो में पूजा यादव, पहले लम्बी कूद में आकांक्षा यादव, ऊंची कूद में सोनी, पुरूष वर्ग के 200 मीटर में गणेश कुमार, 400 मीटर में दीपक यादव, 800 मीटर में छोटे लाल यादव, 1500 मीटर दौड़ में रबी यादव, लम्बी कूद में धीरज कुमार, ऊंची कूद में नीलेश यादव, डिसकस व गोला फेंक में रविशंकर यादव, भाला फेंक में आकाश सिंह ने प्रतिभागियों को पछाड़ते हुये पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शिक्षक व शिक्षिका वर्ग में हुये खेलकूद प्रतियोगिता में रसाकस्सी में प्राचार्य प्रमोद सिंह व गायत्री प्रसाद की टीम बराबरी पर छूटी। शिक्षिका वर्ग के कुर्सी दौड़ में डा. अल्केश्वरी सिंह प्रथम रही तथा कर्मचारियों के 100 मीटर रेस में रवि सिंह प्रथम रहे। निर्णायक की भूमिका डा. अल्केश्वरी सिंह, पूनम सिंह, डा. एचपी सिंह, डा. बृजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह ने निभायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह व संचालन गायत्री प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. प्रवीण सिंह, सीमा सिंह, पूनम सिंह, अजय सिंह, डा. संजय नारायण सिंह, विनय सिंह, प्रमय सिंह, रतन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. संजय नारायण सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।