पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 116वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनी

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 116वीं जयंती सिंचाई विभाग के डाक बंगले में जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में मनायी गयी। इस मौके पर सर्वप्रथम पार्टीजनों ने चौधरी साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये डा. सिंह ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा के धनी चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर 1902 को गाजियाबाद के नूरपुर गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गांव के गरीबों के लिये समर्पित कर दिया। स्वतंत्रता सेनानी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक बने चौधरी साहब ने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया और आह्वान किया कि भ्रष्टाचार का अन्त ही देश को आगे ले जा सकता है। इसी क्रम में धनीराम यादव, रघुनाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये चौधरी साहब के जीवनकाल के संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. एसए रिजवी, महेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील सिंह, प्रदीप तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, रौनक जायसवाल, समरजीत यादव, पारसनाथ, प्रेमचन्द विश्वकर्मा, विजय उपाध्याय, दीपक सिंह, राजीव जायसवाल, बांके लाल शुक्ला, अजहर शमीम, राकेश श्रीवास्तव, दयाशंकर, लाल साहब, नायब हुसैन, शमशेर अली, अशोक शास्त्री, संतोष गोड़, सुनील दुबे, राजेश मिश्र, विकास दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के शेषपुर स्थित जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही जिलाध्यक्ष प्रभानन्द यादव ने कहा कि उनका पूरा जीवन किसानों, असहायों, निर्बलों की सेवा में ही बीता। वे बहुआयामी प्रतिभा के व्यक्ति नहीं, बल्कि व्यक्तित्व थे। श्री यादव ने बताया कि उनकी जयंती के बाबत 23 से 31 दिसम्बर तक किसान सप्ताह मनाया जायेगा। इस अवसर पर आनन्द यादव, सत्य प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हवलदार यादव, राकेश कन्नौजिया, श्रवण यादव, महताब सिद्दीकी, अरशद अंसारी, धनंजय यादव, दिलीप यादव, दशरथ यादव, आनन्द चतुर्वेदी, पूजा यादव, डा. अखिलेश यादव, अरूण सिंह, उमेश बेनवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मीरगंज संवाददाता के अनुसार श्रीकृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज में चौधरी जी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनायी गयी जहां समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. ईश्वर लाल यादव ने बतौर वक्ता कहा कि वह किसानों, गरीबों, नौजवानों व गरीबों की दशा सुधारने सम्बन्धी आवाज बुलन्द करने वाले नेता माने जाते हैं। इस मौके पर डा. यादव ने श्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव यादवेन्द्र कुमार ने किया। अन्त में यशवन्त राम गौतम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ यादव, श्याम नारायण, मेंहदी लाल गौतम, अश्वनी गौतम, विश्वनाथ निषाद, गोविन्द निषाद, मो. शकील अहमद, प्रदीप यादव, राज बहादुर यादव, छोटे लाल यादव, तालुकदार गौड़, फिरोज खां, युगल किशोर झा, उदयराज पाल, रमेश शर्मा, अश्वनी गौतम, परविन्द यादव, अनिल कुमार, अच्छे लाल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।