जौनपुर। गो वध के लिए दो पिकअप से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही 9 गायों को मीरगंज पुलिस ने गोधना बाजार से पकड़ लिया जिसमें उसके साथ चार गो तस्करों को पकड़कर गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। पकड़े गये वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया।
मछलीशहर जंघई मार्ग पर गोधना बाजार के पास मीरगंज एसओ अवध नाथ यादव अपने साथी एसआई नन्दलाल यादव, एसआई रामेन्द्र सिह यादव, कांस्टेबल रमाकान्त यादव, वेद प्रकाश राय, कन्हैया लाल यादव के साथ सोमवार की रात्रि 2.40 पर खड़े थे। तभी जँघई से मछलीशहर की तरह दो पिकअप तेज रप्तार से आती दिखी तो पुलिस ने रुकवा लिया जिसमें तलाशी ली गयी तो दोनों वाहनों में 6 गाय व 2 बछिया व 1 बछड़ा को मिला। जिसके साथ पुलिस ने चार गो तस्करों को भी पकड़ लिया।
जिन्हें पुलिस थाने लाकर चारों तस्करों पर 3/5 ए /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी सुनील पाल ग्राम सुल्तानपुर थाना विधुनु जिला कानपुर नगर, गोविन्द यादव ग्राम निदिलपुर थाना धानापुर जिला चन्दौली, सुनील यादव ग्राम प्रसहता थाना धानापुर जिला चन्दौली, अजीत यादव ग्राम हींगुतरगढ थाना धानापुर जिला चन्दौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ मछलीशहर विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने नौ पशुओं को गो तस्करों से मुक्त कराया है। पकड़े गये चार अभियुक्त को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा हैं। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ थाना कन्दवा चन्दौली व थाना मिर्जा मुराद वाराणसी में पहले से ही गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।




DOWNLOAD APP