जौनपुर। लोकेश वरूण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में 16 दिसम्बर को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सभागार में समस्त अपर जिला जज, बीमा कम्पनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं की एमएसीपी प्री ट्रायल बैठक आहूत हुई।
इस मौके पर हुये विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों द्वारा वादों के निस्तारण में पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने के कथन पर अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में एमएसीपी वादों के अधिकाधिक निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराये जाने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में 5 दिसम्बर को बैंक प्रीलिटिगेशन वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धकों की बैठक की गयी थी जहां शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, पीएनबी व ओरियण्टल बैंक आफ कामर्स उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश ने सभी बैंक प्रबंधकों को पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे अधिकाधिक वादों के निस्तारण की अपेक्षा किया।
इस अवसर पर मनोज सिंह गौतम, अशोक कुमार, साजिया नगर जैदी, नियाज अहमद अंसारी, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश मिश्र, यादवेन्द्र चतुर्वेदी, विरेन्द्र सिन्हा, दिलीप श्रीवास्तव, कृपाशंकर श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र मिश्र, जय प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, शोभनाथ यादव, बिहारी लाल पाल, ईश्वर सिंह यादव, सुभाष चन्द्र मिश्र, सुरेश चन्द्र यादव, प्रवीण मोहन श्रीवास्तव, शिव लाल यादव, विजेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP