जौनपुर। टीडी महिला कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शिविर के छठवें दिन रविवार को इस्मैला गांव के प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा जो इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि रासेयो की स्वयंसेविकाओं ने अपने ध्येय वाक्य के अनुरूप सेवाभाव दिखाया है। विशिष्ट अतिथि विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान हेतु लोगों से आग्रह किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एनके सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीणांचलों में लगते रहने चाहिये जिससे लोगों के स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक सिंह व संचालन डा. मधुलिका सिंह ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत प्राचार्य डा. वन्दना सिंह ने किया तो कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी सिंह व डा. पूनम सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उप प्रबन्धक डा. डीआर सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, डा. एए जाफरी, डा. आरए मौर्या, डा. शशिकांत यादव, डा. राजेश कुमार, डा. मुकेश शुक्ला सहित उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके यादव, ग्राम प्रधान मंजू देवी, डा. शुभा सिंह, डा. मधु शारदा, डा. सुलोचना, डा. संगीता, डा. प्रिया, डा. संध्या, सोनाली बिसोई, स्वरलिना, अनूप सिंह, किरन, रेखा, कन्हैया शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP