• 8 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है संगठनः चेत नारायण सिंह
  • प्रदेश पटल पर मील का पत्थर साबित होगा यह सम्मेलनः रमेश सिंह
  • शिक्षकों के भवन के लिये समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने की घोषणा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 51वां वार्षिक जनपदीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी शनिवार को टीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हो गया। प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजसेवी/उद्यमी ज्ञान प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद राय, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मंत्री डा. राकेश सिंह, समर बहादुर सिंह, डा. राजीव सिंह, डा. विजय सिंह रहे।

इस मौके पर प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संगठन अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है जिसे प्राप्त करने के लिये कटिबद्ध है। इसी क्रम में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि जौनपुर में संघ के भवन निर्माण हेतु मैं जिलाध्यक्ष सरोज सिंह को 5 लाख रूपये की भेंट सहर्ष दे रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि संघ ने मुझे संरक्षक बनाकर जो सम्मान दिया है, मैं काफी अभिभूत हूं। शिक्षा के विकास एवं जनपद की गरिमा को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

इसी क्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जनपद का आज का सम्मेलन प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इसके तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, राजेश सिंह, अरविन्द सिंह, दयाशंकर यादव, संजीव सिंह, धनंजय सिंह, मोहम्मद अब्बास, दिलीप सिंह, पारसनाथ सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, तेरस यादव, कीर्ति सिंह, तिलकराज सिंह, सुधाकर सिंह, ऋषि श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP