• वित्तविहीन शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति

जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक लालबिहारी यादव ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक 28 दिसंबर को वाराणसी स्थित पीएमओ कार्यालय का घेराव करेंगे।
वह मंगलवार को करंजाकला और शाहगंज ब्लाक के वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षकों से सम्पर्क कर आंदोलन की रणनीति तय की। उन्होंने कहा कि मानदेय के लिए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा से वार्ता हुई है। उन्होंने दस दिन का समय लिया है। शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री के पटल पर पहुंचाएंगे और मानदेय दिलाने की पहल करेंगे। 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय पर आने की तैयारी चल रही है।
शिक्षक 28 दिसंबर को कार्यालय का घेराव कर मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने शिक्षकों से सहयोग की अपील की। इस दौरान ककोरगहना, कलापुर, सिद्दीकपुर, जंगीपुर में शिक्षकों से मिलकर आंदोलन की रणनीति तय की। शिक्षकों ने उनका जगह जगह स्वागत किया। विजय नाथ यादव को जिला महामंत्री एवं विनोद यादव को करंजाकला का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंगरूराम मौर्य, लालचंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। संचालन रामप्रसाद ने किया।





DOWNLOAD APP