जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से स्वस्थ जौनपुर और खुशहाल जौनपुर के तहत पतंजलि योगपीठ के दिशा-निर्देशन में 25 स्थानों पर एक साथ आयोजित 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का समापन यज्ञोपवीत संस्कार के साथ हो गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि इन 25 दिनों में सैकड़ों की संख्या में साधकों द्वारा योग शिविर का लाभ उठाया गया।
जौनपुर में आयोजित 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर यज्ञ करते योगार्थी।
उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से सभी साधकों को बताया गया कि आज के प्रदूषित वातावरण में सभी लोगों को कपाल भाति व अनुलोम-विलोम प्राणायामों का अभ्यास करना चाहिये। साथ ही अन्य लोगों से करवाकर तमाम बीमारियों का स्वतः समाधान किया जा सकता है।
शिविर में भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, आचार्य कृष्ण मुरारी, डा. हेमन्त, विजयदत्त, ममता, संजय, मदन मोहन, कड़ेदीन, डा. राघवेन्द्र प्रताप, डा. राजकुमार, अजय, बाबा सुरेन्द्र, ध्रुवराज, शिवपूजन, राम सहाय, शैलेश, डा. कृपानिधि, अमरनाथ, अंजुम, धर्मशीला, शम्भूनाथ, रविन्द्र, रणजीत, ज्ञान प्रकाश, स्वदेश, प्रेमचन्द, नन्द लाल, अनिल, सुरेन्द्र, तेग बहादुर, मुकेश, सुरेश, डा. चन्द्रसेन, राजेश, दयाराम, केपी बोस, जय प्रकाश, प्रशान्त, हौसला, सुभाष, मनोज, वीरेन्द्र, ओम प्रकाश, श्रीप्रकाश, समरजीत, अनन्त, इन्द्रभानु, उषा, विकास, दीपक, पिन्टू, राजकुमार, डा. राम श्रंृगार, किरन, कृष्णमुरारी, लक्षेंदर, गरिमा, प्रमोद, रोशनी, रीता, सरिता, गीता, श्याम मुरारी, अजय, रोहित, देबी प्रसाद, प्रतिमा, पूजा, खुशबू, स्वाती, हरिदास, लल्लन प्रसाद, बृजेश, अम्बुज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP