जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह द्वारा गठित टास्क फोर्स ने गुुरुवार को धर्मापुर विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले। तीनों प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया जबकि ड्यूटी से अनुपस्थित मिले १८ सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव ने सुबह करीब दस बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर पहुंचे। यहां विद्यालय में ताला बंद था। बच्चे बाहर खेल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने खुद प्रार्थना करवाई। खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर प्रधानाध्यापक गीता देवी को निलंबित कर दिया गया जबकि सहायक अध्यापक मीरा गुप्ताा, सरिता श्रीवास्तव, सरितामौर्या, अनुदेशक सोनी देवी, चंद्रप्रकाश, परिचारक विनय कुमार का वेतन पर रोक लगा दी गई है। का वेतन रोक दिया गया है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय विथार में अनुदेशक पूजा मौर्या अनुपस्थित मिलीं इनका भी मानदेय रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने प्राथमिक विद्यालय रत्तीपुर का निरीक्षण किया। इस विद्यालय में भी सवा दस बजे तक ताला बंद था। यहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनी को निलंबित कर दिया गया। जबकि इसी विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक अंजली राय, शिक्षामित्र आशा देवी और रीता देवी का वेतन रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय समोपुर कला में प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता देवी, सहायक अध्यापक सीमा यादव, पूनम व अलखू राम अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर में शिक्षामित्र आरती देवी अनुपस्थित मिली। सभी का वेतन रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मंगरूराम ने प्राथमिक विद्यालय करेथू का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक संजय कुमार राय अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले सभी शिक्षक व अनुदशक व शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया गया है।





DOWNLOAD APP