जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व आरपी मिश्र ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में नए आए बैलेट व कंट्रोल यूनिट सहित वीवी पैट की हो रही प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण किया। इस दौरान इन मशीनों की जांच कैसे की जा रही है। उसकी जानकारी ली। साथ ही मशीनों की भली भांति जांच करने का निर्देश भी दिया।

जिले में चुनाव कराने के लिए बंगलुरु से नए पांच हजार 888 बैलेट यूनिट, चार हजार 356 कंट्रोल यूनिट व चार हजार 356 वीवी पैट अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में आए थे। जिनको जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में रख दिया गया था। इन मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच करने का कार्य किया जा रहा है।
मशीनों की जांच करने के लिए बंगलुरुसे वेल कंपनी के इंजीनियर आए हुए हैं। जिनके द्वारा एक-एक मशीनों की जांच की जा रही है। जिससे चुनाव के समय मशीनें ठीक से काम करें। सोमवार को एडीएम वित्त व राजस्व आरपी मिश्र ने जांच किए जा रहे इन मशीनों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इन मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य पूरा होने पर मशीनों को सुरक्षित जिला निर्वाचन कार्यालय में फिर रख दिया जाएगा। मशीनों को चुनाव के समय निकाला जाएगा।