1. दो सप्ताह से घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

मछलीशहर, जौनपुर। सड़क दुर्घटना में घायल पूजा महासमिति के उपाध्यक्ष राजेश दूबे की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
नगर केभरत मिलाप पर्व की रात बरईपार रोड पर उन्हें सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट आ गई थी। 15 दिन तक ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चलने के बाद शनिवार की रात में मौत हो गई। रविवार को सुबह घर शव पहुचते ही कोहराम मच गया है। सुबह से ही सम्वेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा।

45 वर्षीय राजेश दूबे अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। नगर के पुरानीबाजार मोहल्ला निवासी छोटेलाल दुबे के ज्येष्ठ पुत्र राजेश दूबे भरत मिलाप पर्व को सम्पन्न कराने के लिए गठित पूजा महासमिति के उपाध्यक्ष थे। पर्व के सम्पन्न कराने के दौरान किसी कार्यवश बरईपार रोड पर जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें उनके सिर में गम्भीर चोट आई। वे बेहोश होकर गिर पड़े।
सूचना पाकर मौके पर समिति के लोग और परिजन पहुंचे उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां 15 दिन तक वे कोमा में ही रहे। शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।