जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (प्रति बल एवं उससे बचाव) का आयोजन सौदागर हाल में किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता अभिकेश्वर सिंह रिडायर्ड रीडर मनोविज्ञान विभाग टीडी कालेज ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. लोकनायक सिंह रिडायर्ड डीन मनोविज्ञान काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डा. मिथिलेश सिंह रीडर/विभागाध्यक्ष सल्तनत बहादुर पीजी कालेज रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. लोकनायक ने कहा कि मन में तनाव से निजात पाने के लिए हमें अपनी तर्कशक्ति को प्रवर्तित करना होगा और मनोविज्ञान के ज्ञान से सभी को एक अलग रूप दिया जाएगा। मनोविज्ञान से हमें सोचने की शक्ति मिलती है और समाज में प्रेम की भी नया विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डा. मिथिलेश सिंह ने कहा कि मन का बचाव तभी सम्भव है। जब हम अपने विचार को अच्छा बनाए और उसकी तकलीफ को मन से दूर कर दें।

महाविद्यालय के तीन छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिय़ा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने छात्रों का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना भी हुआ। स्वागत भाषण में महाविद्यालय की डा. ममता सिंह ने कहा कि मनोविज्ञान से हमेशा सीख लेनी चाहिए। सेमिनार में 170 प्रतिभागियों ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस मौके पर डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख़, डा. केके सिंह, सह संयोजिका डा. अंकिता श्रीवास्तव, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, डा. शाहिदा परवीन, डा. ज्योत्सना सिंह, डा. प्रमिल, डा. केके सिंह, डा. राकेश कुमार बिन्द, डा. निलेश सिंह, डा. अर्चना सिंह, डा. जीवन यादव, डा. राकेश कुमार बिन्द, डा. यूपी सिंह, डा. सवेन्द्र विक्रम सिंह, डा. सतीश दूबे, डा. मयंक सिंह, डा. ज्ञान राज, डा. कमलेश यादव, डा. प्रेमलता गिरि, डा. शाहिदा परवीन, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, अहमद अब्बास खान आदि उपस्थित रहे।