जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व सड़कों के किनारे बालू, सरिया, बल्ली, पटरी, लकड़ी आदि रखकर बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। वे बेखौफ अपनी दुकान खोले हैं जो मकान बनाने वाले राजगीरों, मजदूरों को मिलाकर अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

अधिकांश दुकानदार बालू में खराब बालू मिलाकर ट्राली के भाव से बेचते हैं। वह भी 100 फीट बालू बताकर 70 फीट ही लदवाते हैं। ऐसी धांधली महराजगंज के इलाहाबाद मार्ग पर स्थित कई दुकानों द्वारा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महराजगंज, राजा बाजार मार्ग, पडरी, कोल्हुआ, तेजी बाजार, राजा बाजार, गांधीनगर के तमाम बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों की भरमार है जो सड़क तक बालू, गिट्टी, सरिया, बल्ली, पटरी, सीमेण्ट, शेड आदि रखकर अवैध कब्जा किये हुये हैं।
सड़कों पर सामान फैलने की वजह से लोग आये दिन गिरकर घायल भी हो रहे हैं जबकि सम्बन्धित विभाग के लोग मूकदर्शक बने हुये हैं। आवागमन बाधित होने से परेशान राहगीरों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटवाने की मांग किया है।