जौनपुर। जनपद में एक नयी परम्परा की शुरूआत हुई जिसका शुभारम्भ कृष्णा हार्ट केयर एण्ड इनफर्टिलिटी सेण्टर द्वारा किया गया।
निदेशक डा. हरेन्द्र देव सिंह ने दीपावली के पावन पर्व पर अपने नर्सिंग होम की चिकित्सक डा. मधु शारदा के साथ मिलकर हास्पिटल के सभी कर्मचारियों को जीवन को अनमोल बताया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का सुझाव देते हुये सभी कर्मचारियों को हेलमेट प्रदान किया।
जौनपुर में दीपावली पर गिफ्ट के बजाय हेलमेट बांटते हृदय रोग
विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधु शारदा।
इस मौके पर डा. हरेन्द्र देव सिंह व डा. मधु शारदा ने संयुक्त रूप से कहा कि जीवन अनमोल है। इसे सुरक्षित रखना चाहिये। साथ ही चिकित्सकद्वय ने कहा कि मधुमेह एवं हृदय रोगियों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वहीं जनपद में पहली बार दीपावाली पर अपने सहयोगियों को गिफ्ट, मिठाई आदि की जगह बांटे गये हेल्मट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस अवसर पर श्रीमती सुमन सिंह, अरूण सिंह, कृष्णदेव सिंह, अजय श्रीवास्तव, मदन मौर्या, मनमोहन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।