जौनपुर। माउण्ट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में शनिवार को बच्चों के बीच युको फ्रेंडली दीपावली मनायी गयी जहां बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने प्रदूषित रहित दीपावली मनाकर समाज में आपसी भाईचारे के साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया।
जौनपुर के फतेहगंज में स्थित माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में यूको
फैन्डली दीपावली मनाते बच्चों सहित समस्त विद्यालय परिवार।
इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने एवं वातावरण को स्वच्छ रखने का शपथ भी लिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत प्राप्त की है, उसी तरह समाज में फैली बुराई को दूर करके हमें अच्छे समाज का निर्माण करना है। इसकी जिम्मेदारी आज के युवावर्ग एवं छात्र-छात्राओं पर है, इसलिये हम वातावरण एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये प्रदूषण एवं ध्वनि रहित दीपावली मनायेंगे।
इस अवसर पर श्वेता मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, कविता पाठक, कंचन, आनन्द, अभिषेक श्रीवास्तव, शक्ति राय, गरिमा सिंह, इरम, सादफा, अर्चना सिंह, सारिका सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।