• मधुमेह दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, निकाली जागरूकता रैली

बाबा रमेश चंद्र
मछलीशहर, जौनपुर। मधुमेह दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अनियमित दिनचर्या और मोटापा को उक्त रोग का कारण बताया गया।

अध्यक्षता कर रहे अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रफ़ीक फारूकी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आलस्य और जागरूकता के अभाव में मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को अपनी दिनचर्या को सही रखने के लिए सुझाव दिए गए। सावधानी बरतने से ही रोग से बचा जा सकता है।
इससे पूर्व अस्पताल से रैली निकाली गई जिसमें अस्पतालकर्मियों के अलावा अन्य लोगों ने भी भाग लिया। गोष्ठी में डॉ. आरपी विश्वकर्मा, डॉ. आरके यादव, डॉ. मो. फरीद सिद्दीकी, डॉ. अमरनाथ आदि मौजूद रहे।