जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान के तत्वाधान में छठ पूजा के अवसर पर उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के पूर्व मां गोमती की जलधारा के बीच मां गोमती की भव्य मंगला आरती की गई। भोर ठीक पांच बजे आरती नगर के सद्भावना पुल व शाही पुल के बीच नदी में की गई।

आरती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आरती के माध्यम से स्वच्छ गोमती अभियान जनपद वासियों को मां गोमती के बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए समस्त जनमानस को अपनी नदी से जुड़े रहने हेतु प्रेरित करना है।
आरती में श्री गणेश पूजनोत्सव समिति नखास ने विशेष सहयोग प्रदान किया। आरती के पुजारी चन्दन, बलराम,सुधांशू व कृष्णकांत के नेतृत्व में आरती सम्पन्न हुई।

इस मौके पर मनोज तिवारी, अंकित सिंह, लालू निषाद, शिव निषाद, अनिल निषाद, प्रमोद श्रीवास्तव, बृजेश मौर्य, विलास निषाद, रोहित निषाद, पंकज निषाद, मोहनीश शुक्ल, अंकित गुप्ता व गौरव शुक्ला, व आलोक वैश्य उपस्थित रहे। संचालन आलोक वैश्य ने किया।