जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में स्थित गोपी घाट पर शुक्रवार को निषाद समाज द्वारा बिरसा मुण्डा की जयंती मनायी गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला तलवारबाजी संघ के प्रशिक्षक/सचिव लालजी निषाद ने कहा कि आदिवासी जननायक बिरसा मुण्डा की तरह साहसी जीवन बिताना चाहिये। उन्होंने बच्चों का जीवन बिरसा मुण्डा की तरह बनाने पर विशेष बल दिया। इसके बाद आगामी 22 नवम्बर को झलकारी बाई जयंती मनाने पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम का संचालन संजीव नागर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर हंसराज चौधरी एडवोकेट, सुरेन्द्र साधु, जय प्रकाश निषाद, विजय साहनी, राजू निषाद, शैलेन्द्र निषाद, राजेश सहि तममा लोग उपस्थित उपस्थित रह।