जौनपुर। वीर बहादुर​​ सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अन्तर्महाविद्यालीय हैण्डबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह, पीजी कालेज गाजीपुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी कालेज गाजीपुर एवं फरीदुल हक पीजी कालेज, सबरहद, जौनपुर के बीच खेला गया, जिसमें फरीदुल हक पीजी कालेज जौनपुर ने पीजी कालेज, गाजीपुर को 13 गोल (23-10) के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच सन्तबुला पीजी कोलज, अमारी, दुल्हपुर, गाजीपुर ने पीजी कालेज, मलिकपुरा, गाजीपुर को 5 गोल (18-13) के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच सूर्यबली यादव महाविद्यालय, देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर ने हण्डिया पीजी कालेज, हण्डिया, प्रयागराज को 18 गोल (22-4) के अन्तर से पराजित किया।

प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफानइल फरीदुल हक पीजी कालेज जौनपुर एवं टीडी कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया, जिसमें फरीदुल हक पीजी कालेज जौनपुर ने टीडी पीजी कालेज, जौनपुर को 14 गोल (21-7) के अन्तर से पराजित किया कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफानइल सन्तबुला पीजी कोलज, अमारी, दुल्हपुर गाजीपुर एवं सूर्यबली यादव महाविद्यालय, देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर के बीच खेला गया, जिसमें सन्तबुला पीजी कोलज ने कड़े सघर्ष में सूर्यबली यादव महाविद्यालय, देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर को 2 गोल (15-13) के अन्तर से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल एवं तृतीय स्थान का मैच शनिवार को सुबह 08.30 बजे से होगा।
इस अवसर पर सचिव डॉ. शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. विजय प्रताप तिवारी, पर्यवेक्षक डॉ. मुन्ना सिंह, मोसर्रफ खान, रजनीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, भानू प्रताप शर्मा, विवेक यादव आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में रहमतुल्लाह, अभिषेक गोस्वामी, बीरबल शर्मा एवं विकास सोनकर रहे।