• श्री पाठक के निधन को पत्रकार साथियों ने बताया अपूरणीय क्षति

  जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण पाठक एडवोकेट के निधन पर तमाम पत्रकार संगठनों ने शोकसभा किया। पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
  सम्पादक मण्डल जौनपुर के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई। इस मौके पर श्री पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी। उपस्थित सभी लोगों ने श्री पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ, ओम प्रकाश जायसवाल, आदर्श कुमार, साजिद हमीद, जय प्रकाश मिश्र, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, शम्भू सिंह सोलंकी, विरेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल सिंह, मेंहदी हुसैन रिजवी, मोहर्रम अली, मो. रऊफ खान, मंगला प्रसाद तिवारी, शैलेन्द्र यादव, अरविन्द पटेल, सरदार जोगेन्द्र सिंह, परवेज, मो. नौशाद, सूरज साहू, अजीत सोनी, अजय पाल, लालजीत डेमोस, विरेन्द्र मिश्र विराट, संतोष सोनी, अनिल गौतम, डा. प्रमोद वाचस्पति, विष्णु दत्त उपाध्याय, गुलाब चन्द्र मधुकर सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।

  गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने श्री पाठक के निधन पर शोक जताया। साथ ही दुख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा का संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया। इस अवसर पर संस्थापक रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, अखिलेश यादव, अजीत सोनी, दीपक चिटकारिया, सुशील वर्मा एडवोकेट, संजय शुक्ला, अजय पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप चौधरी, विनोद विश्वकर्मा, रमेश यादव, संजय विश्वकर्मा, उमेश गुप्ता, भोला विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अनूप कुमार, अंकित जायसवाल, शूभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल सहित तमाम पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे।
  गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन ने श्री पाठक के निधन पर शोक जताया। जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने कहा कि श्री पाठक का निधन जौनपुर के पत्रकारों की अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में रमेश चन्द्र यादव, सुशील विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, हीरा लाल यादव, बृजमोहन प्रजापति, संदीप पाठक, उधम सिंह, पंकज बिन्द, लाल बहादुर यादव, प्रेमचन्द्र मौर्य, गयासुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
  जौनपुर पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण पाठक के निधन पर शोक जताया संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने श्री पाठक के निधन को अपूरणीय छति बताया। संघ के अन्य सदस्यों ने श्री पाठक के पत्रकारिता के कार्यकाल को याद करते हुये कहा कि उन्होंने ने खबरों की निष्पक्षता व सुचिता को बनाकर पत्रकारिता को जीवन्त बनाये रखा। इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संघ की सम्वेदना है। शोक व्यक्त करने वालों में महामंत्री डा. मधुकर तिवारी, राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिलदेव मौर्य, लोलारक दुबे, सतीश सिंह, शशिमोहन सिंह क्षेम, मनोज वत्स, शम्भू सिंह, अखिलेश तिवारी अकेला, राकेश कान्त पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।