जौनपुर। सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में गुरूवार को प्रधानचार्य फादर एन्टोनी रोड्रिक्स द्वारा अभिवावक सम्मेलन आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि फादर विन्सेंट नाजरेथ ने विद्यालय द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत करने बाद कहा कि बच्चों के भविष्य को निखारने की जितनी जिम्मेदारी विद्यालय अध्यापकों की है, उतनी ही अभिभावकों की है। आप सब एक-दूसरे के सम्पर्क में रहकर ही इस उद्देश्य की पूर्ति कर सकते हैं। इसमें अभिभावक सम्मेलन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
जौनपुर के शाहगंज में सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में आयोजित
अभिभावक सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों के साथ मौजूद बच्चे।
आप अध्यापक, अभिभावक, छात्र एक साथ थोड़ा समय निकालकर अपनी समस्याओं की एक-दूसरे से साझा कर सकते हैं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकते हैं। इसके पहले अभिभावक प्रतिनिधि राजपति यादव, अध्यापक प्रतिनिधि के रूप में अजय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एखलाक अहमद व साइमन पीटर ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में फादर एन्टोनी रोड्रिक्स ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पवन गुप्ता, राजेश गुप्ता, समरजीत मसीह, अनिल सिंह, उत्सव मौर्या, देशदीपक सिंह, राजेश जैकब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।