मछलीशहर, जौनपुर। नगर स्थित जीडीबीआर अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के डायरेक्टर विमल कुमार मौर्या और प्रधानाचार्य कमल कुमार मौर्या ने उपस्थित बच्चो द्वारा प्रदर्शनी के बनाये गए मॉडल को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। जीवन में विज्ञान की उपयोगिता को समझाया।
इस प्रदर्शनी में उक्त के अलावा सेण्ट जोसफ, स्टर्लिंग स्कूल, आरडी मेमोरियल स्कूल, डायमंड जुबली स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत किये गए मॉडल के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का नया तरीका बताया। जीडी बीआर की हर्षिता ने फैक्ट्री वेस्ट सेवेज को पीने योग्य बनाने का तरीका बताया। सेन्ट जोसफ की प्राची यात्रे ने लंग्स कैंसर के बचाव के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान के उपकरणों की सराहना किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक आनंद मौर्य, चन्द्रमा तिवारी, राकेश पटेल, विजय यादव, सत्यानंद, लालती मौर्या, सोनी, अनुज आदि उपस्थित रहे।