जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी बूथ आधारित दल है। जो बूथ विजय से चुनाव विजय की नीति को आत्मसात करते हुए आगामी चुनाव में विजय प्राप्त करेगी। यह बातें लोकसभा 73 जौनपुर चुनाव संचालन समिति की बैठक में मुख्य वक्ता सुनील ओझा प्रदेश सह प्रभारी भाजपा ने कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 10-15 नवम्बर तक पुनः बूथों का सत्यापन करेगी जो लोकसभा चुनाव की दृष्टि से होगा। साथ ही उन बूथों को सुदृढ़ और सत्यापित किया जायेगा। मुख्य वक्ता ने पार्टी नेतृत्व के द्वारा तय किये गए आगामी कार्यों पर विस्तारपूर्वक बताया कि 17 नवम्बर को जनपद मुख्यालय पर कमल सन्देश, बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें लोकसभा के सभी बूथों से 5-5 बाइक आने का लक्ष्य रखा गया है। सेक्टर संयोजक अपने–अपने सेक्टरों में बाइक रैली के नियंत्रक होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 1-15 दिसम्बर तक सभी विधानसभाओं में गाँधी जयंती पद यात्रा के आयोजन में 25 कार्यकर्त्ता 6 टोली बनाकर अलग अलग गाँवों में पद यात्रा कर जनसंपर्क करेंगे। पद यात्रा के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से संपर्क करेंगे।

मुख्य वक्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की मुलभूत सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गाँव-गाँव तक किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के द्वारा सभी लाभार्थी से संपर्क हेतु 26 जनवरी सायं काल कमल विकास ज्योति के माध्यम से बूथ के लाभार्थी परिवारों के घर पर कमल दीप जला कर दीपावली जैसे उत्सव मनाने का कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के दृष्टि से बूथों को ठीक ढंग से सत्यापित कर मजबूत करने की जरुरत है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक ठीक ढंग से पहुँचे एवं उससे वह लाभान्वित हो जिससे पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर सके।
अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बैठक में आये हुए सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। लोकसभा प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जाति पात से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य करते हुए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है। जिसका सीधा लाभ गाँव, गरीब, किसान व नौजवानों को मिला है। कार्यकर्त्ता जनता के बीच इन्ही योजनाओं के दम पर संवाद स्थापित करते हुए पुनः 2019 के चुनाव में मोदी को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनायेंगे। संचालन लोकसभा प्रमुख हरिश्चन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर सांसद केपी सिंह, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, शशि मौर्य, जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र, अजीत प्रजापति, किरन श्रीवास्तव, महामंत्री पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, राम विलास पाल, जिला मंत्री पूनम विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, सुनील सेठ, धर्मपाल चौधरी, नीरज सिंह, राजमणि सिंह, अभय राय, रविन्द्र सिंह, राजू दादा, रविन्द्र नारायण सिंह, अशोक मौर्य, पुष्पा शर्मा, मेनका सिंह, जाह्नवी सिंह, दिव्यांशु सिंह, सुनील गुप्ता, प्रमोद यादव, गणेश सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, अजय सिंह, विस्तारकगण प्रभात शुक्ल, सचिन पाण्डेय, अभिषेक चौधरी, शशीकांत आदि उपस्थित रहे।