जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना के अन्तर्गत द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बताया गया कि तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने अपने चयनित गांव में जाकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही खुले में शौच न करने की अपील करते हुये कहा कि शौचालय का ही प्रयोग करना चाहिये।
स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह व डा. पूनम सिंह के साथ चयनित गांव खलीलपुर, शिवापार एवं इस्मैला में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में सचेत किया। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य का सबसे बड़ा शत्रु गंदगी होता है।
वक्ताओं ने कहा कि जब शरीर स्वच्छ होगा तो मन भी स्वस्थ व सुन्दर होगा। इस अभियान में सभी लोगों को मिलकर अपना योगदान देना होगा तभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों का विशेष योगदान रहा।