• चोरी के उपकरण सहित नशीला पदार्थ बरामद

जौनपुर। रेल में बढ़ती चोरी की घटनाओं के रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आरक्षी अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज हिमांशु कुमार व आरक्षी उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी विमल किशोर श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उपनिरीक्षक रणजीत श्रीवास्तव थाना प्रभारी जीआरपी जौनपुर के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी गिरफ्तारी की गयी। साथ ही चोरी के उपकरण सहित नशीला पदार्थ आदि बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2/3 के उत्तर दिशा में बने शिव मंदिर के पास पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर 3 शातिर चोर उस समय पकड़े गये जब वे चोरी की योजना बना रहे थे।
जौनपुर के भण्डारी रेलवे स्टेशन पर पकड़े गये चोरों के बारे में
जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी रणजीत श्रीवास्तव।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोरों में मो. दिलशाद पुत्र शेर अली निवासी कांशी राम आवास कालोनी ब्लाक नम्बर 13 रूम 151 थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर हाल पता अर्जुन निषाद का मकान जोगियापुर, मो. शमशेर अली पुत्र शेर अली निवासी कांशीराम आवास कालोनी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा हाल पता अर्जुन निषाद का मकान जोगियापुर और महेन्द्र मुसहर पुत्र हरि लाल मुसहर निवासी बनारपुर थाना चौसा जिला बक्सर (बिहार) हाल पता राजेन्द्र हरिजन का मकान हुसेनाबाद थाना लाइन बाजार हैं।
सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणजीत श्रीवास्तव थाना प्रभारी जीआरपी जौनपुर, उपनिरीक्षक हरिकेश राम आजाद चौकी प्रभारी जीआरपी शाहगंज, आरक्षी सत्यपाल यादव, रिजवान अहमद, अमित यादव व  सुशील यादव शामिल रहे।