जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में स्थापित धान क्रय केन्द्रों पर 01 नवम्बर 2018 से धान क्रय प्रारम्भ है किसान का पंजीयन विभागीय पोर्टल पर किया जाना है। कृषक भाई अपना नवीन पंजीयन स्वयं जनसूचना केन्द्र, इण्टरनेट कैफे के माध्यम से करायेंगे।

पंजीकरण के लिए आंनलाइन खतौनी, आधार कार्ड/पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति व मोबाइल नम्बर के साथ में लेकर पंजीकरण कराये। पंजीकरण कराये जाने के उपरान्त किसान भाई अपना धान मानक के अनुरुप अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु नियत तिथि पर लायें।
जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 97 क्रय केन्द्र संचालित है। अब तक 8726 कृषक द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसके क्रम में जनपद की खरीद 805.54 मी. टन हो चुकी है। किसानों के समस्याओं के निराकरण हेतु शासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 18001800150 व जनपद का कन्ट्रोल रुम नम्बर 05452-261209 है।