जौनपुर। दीवानी न्यायालय संघ सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें सीतापुर प्रकरण पर अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया।
शनिवार से अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर सीतापुर प्रकरण पर पुलिस की कार्यवाही पर विरोध जताते हुए 23 नवंबर तक न्यायिक कार्य करेंगे। इसके बाद सीतापुर में प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

6 नवंबर को काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष और मंत्री को प्रार्थना पत्र दिया था कि सीतापुर में अधिवक्ताओं पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने, दो को जेल भेजने, एनएसए लगाने के मामले में एसपी सीतापुर के निलंबन की मुख्यमंत्री से मांग की जाए।
संघ के प्रांगण में अध्यक्ष बृजनाथ के पूछने पर बहुसंख्यक अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से सीतापुर प्रकरण पर कार्य से विरत रहने का समर्थन किया और प्रस्ताव पारित हुआ। तब से कार्य बहिष्कार जारी था।