जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कैम्पस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।
कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस संस्था में आप काम करने जा रहे हैं उसमें अपनी उपयोगिता को सिद्ध करते रहें। संस्था में नवोन्मेषी कार्यकुशलता आपको औरों से अलग करती है। उन्होंने कहा कि मेहनत के बल पर नए मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।
प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष 78 विद्यार्थियों का चयन अब तक कैम्पस प्लेसमेंट में हुआ है। शनिवार को जयश्री पॉलीमर, कॉसमॉस, इंस्पायर फाउंडेशन एवं इंटेक्स इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा भेजे गए नियुक्ति पत्र को कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. हरि प्रकाश, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, श्याम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।