जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र ने बताया कि शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत प्रदान किये जाने हेतु निःशुल्क कम्बल वितरित किये जाने हेतु 30.00 लाख रुपए तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने हेतु 3 लाख रुपए का धनावंटन प्राप्त हुआ है।

प्राप्त धनराशि से सम्बन्धित सरकारी विभागों एवं शासकीय नियंत्रणाधीन उपक्रमों/निगमों/प्राधिकरणों/परिषदों/स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से कम्बल क्रय किये जाने हेतु 500 रूपए प्रति कम्बल से कम की दर पर 29 नवम्बर 2018 से 03 दिसम्बर 2018 तक कोटेशन प्राप्त किये जाने हेतु निर्धारित मानक के अनुसार कम्बल की लम्बाई 235 सेमी चौड़ाई 140 सेमी वजन कम से कम 02 किलो 200 ग्राम होना चाहिए। 70 प्रतिशत ऊन सहित नये यार्न का प्रयोग होना चाहिए।