जौनपुर। नगर के ताड़तला मोहल्ले में स्थित एक निजी अस्पताल के सभागार एवं कुत्तूपुर स्थित एक होटल में शुक्रवार को लायन्स क्लब ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को खसरा रूबेला टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया।
जौनपुर नगर के ताड़तला में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते डा. क्षितिज शर्मा।
वरिष्ठ नवजात व बाल रोग विशेषज्ञ एवं पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि खसरा एक जानलेवा रोग है जो खासने और छींकने से एक बीमार बच्चे से दूसरे में फैलता है। यह बच्चो में कुपोषण, दस्त, निमोनिया व दिमागी बुखार भी कर सकता है। उन्होेेंने बताया कि बीमार बच्चे में बुखार, शरीर पर लाल दाने, नाक बहना, आंख आना आदि इसके लक्षण हैं। यह अभियान 26 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं जिसके अन्तर्गत स्कूलों, अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खसरा रूबेला का टीका लगाया जायेगा।
संगोष्ठी में आये लोगों का स्वागत संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य व संचालन सै. मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डा. एमएम वर्मा, शत्रुघन मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अश्वनी बैंकर, आरपी सिंह, डा. शिवानन्द अग्रहरी, डा. अमित पाण्डेय, रामकुमार साहू, अरूण त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, अजय आनन्द, रवि श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया, राजीव श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।