जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मेें बुधवार को अन्तर्महाविद्यालीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के समापन सत्र में पहला मैच टीडी कालेज जौनपुर और शान्ति सिंह पीजी कालेज, मऊ के बीच खेला गया। जिसमें शान्ति सिंह पीजी कालेज मऊ ने टीडी कालेज जौनपुर को 10 विकेट से पराजित कर दिया।
दूसरा मैच परस बाबा महाविद्यालय, मऊ और नुरूद्दीन गर्ल्स डिग्री कालेज अफलेपुर मल्हनी जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें परस बाबा महाविद्यालय, मऊ ने नुरूद्दीन गर्ल्स डिग्री कालेज अफलेपुर मल्हनी जौनपुर को 9 विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिये टीडी कालेज जौनपुर और नुरूद्दीन गर्ल्स डिग्री कालेज अफलेपुर मल्हनी जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें टीडी कालेज जौनपुर ने नुरूद्दीन गर्ल्स डिग्री कालेज अफलेपुर मल्हनी जौनपुर को 9 विकेट से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच परस बाबा महाविद्यालय मऊ और शान्ति सिंह पीजी कालेज मऊ के बीच खेला गया। जिसमें परस बाबा महाविद्यालय मऊ ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। शान्ति सिंह पीजी कालेज मऊ ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शान्ति सिंह पीजी कालेज मऊ की तरफ से बल्लेबाजी में सुषमा यादव 32 रन व पूनम मौर्या ने 24 रनों का योगदान दिया। परस बाबा की तरफ से गेंदबाजी में निकता दूबे ने 15 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जबाव में खेलने उतरी परस बाबा की टीम सभी विकेट खोकर 26 रन ही बना सकी। परस बाबा की तरफ से निकिता दूबे ने सर्वाधिक 13 रनों का योगदान दिया। शान्ति पीजी कालेज की तरफ से गेदबाजी में अंजली, सरिता यादव व शिवांगी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। निर्णायक की भूमिका में विवेक यादव व प्रदीप पटेल एवं स्कोरर की भूमिका में भानु प्रताप शर्मा व रहमतउल्लाह रहे।
इस अवसर पर डॉ. रामाश्रय शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. विजय प्रताप तिवारी, पर्यवेक्षक डॉ. संजय कुमार, रजनीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ. राजेश सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, मोशर्रफ खान, विजय प्रकाश, अलका सिंह आदि उपस्थित रहे।