• यातायात प्रभारी के नेतृत्व में जगह-जगह हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जगह-जगह नुक्कड़ कार्यक्रम किया।
इस दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों, विशेषकर दो-चार-छः पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील करते हुये कहा कि वाहन धीमा चलाकर अपना कीमती जीवन बचायें।
जौनपुर नगर में नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करते टैªफिक विभाग के जवान।
इस दौरान उन्होंने जल्दबाजी तो है अपनी बली, दुर्घटना से देर भली और सुरक्षित जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है सहित तमाम स्लोगन को दोहराते हुये उपस्थित लोगों से भी दोहराया। अन्त में श्री सिंह ने लोगों से बताया कि यातायात का हेल्पलाइन नम्बर 1073 है जिसकी मदद कभी भी ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के आदेश एवं अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात नृपेन्द्र निर्देशन में किया गया है। इस अवसर पर तमाम टैªफिक उपनिरीक्षक, आरक्षी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों की उपस्थिति रही।