जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 8 उत्तीर्ण बच्चों की तीन दिवसीय एल्युमिनाई बैठक आयोजित की गयी जहां 50 पूर्व बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को कार्यक्रम में ऊर्जावान करने के उद्देश्य से तमाम प्रतियोगिताएं करायी गयीं। साथ ही उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये भी कहा गया।
जौनपुर के शाहगंज में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में योगा करतीं छात्राएं।
युवा भारत व महिला पतंजलि शाहगंज के सयुक्त रूप से आयोजित शिविर के तीसरे दिन योगाभ्यास कराया गया जहां युवा भारत के तहसील प्रभारी वीरेन्द्र योगी व तहसील महिला पतंजलि की पदाधिकारी नीलम यादव एवं चांदनी शर्मा ने विद्यालय की पूर्व छात्राओं को योग, प्राणायाम, आसन, ध्यान आदि सिखाया। साथ ही साथ योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। शिविर का संचालन खेल शिक्षिका अल्पना सिंह ने किया।
अन्त में विद्यालय की वार्डेन एकता नीलम ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। शिविर में पूर्व छात्रा गोल्डी गुप्ता, प्रिया चौहान, शिवानी अग्रहरि , प्रियंका गौतम, अंशिका अस्थाना, सपना सिंह, शालू अग्रहरि सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।