जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय चकवा व खोभरियां जमुहाई के शिविरार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर महिलाओं व बुजुर्गों को मतदान अवश्य करने का गुर सिखाया।
जौनपुर के राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई में आयोजित शिविर के चौथे
दिन लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करतीं स्वयंसेविकाएं।
साथ ही मलिन बस्तियों में जाकर फावड़ा व झाड़ू लेकर नालियों, सड़कों, गलियों आदि की साफ सफाई किया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व व गन्दगी से होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों से परिचित कराया। मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नीरज दुबे ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को बौद्धिक विषय पर चर्चा करते हुये जनसंख्या विस्फोट व उसके नियंत्रण के बारे में बताया।
अन्त में रासेयो के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय प्रताप सिंह, डा. दिनेश राय, डा. सत्येन्द्र यादव, डा. अंसार खां, डा. साधना सिंह, डा. विवेक नन्द चौबे, इन्द्रजीत सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, सुखदेव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।