• ग्राहकों के लंबे समय तक के विश्वास को देखकर फर्म स्वामी गदगद

जौनपुर। गठना कोठी के कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल के पास स्थित फर्म गहना कोठी पर भव्य आभूषण महोत्सव के तीसरे दिन भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
महोत्सव के पहले दिन से ही दोनों फर्मों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। महोत्सव का समापन धनतेरस के दिन होगा।

फर्म के संचालक विवेक सेठ मोनू, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ की मृदुल व्यवहार एवं स्नेह ग्राहकों को खींच ले आती है। किसी भी फर्म के लिए काफी लंबे समय तक ग्राहकों का विश्वास बहुत बड़ी संपत्ति होती है क्योंकि जब अच्छा व्यवहार ही नहीं होगा तो ग्राहक उस फर्म पर जाना नहीं चाहता है लेकिन इस फर्म पर दोनों चीज है बेहतर व्यवहार और गुणवत्तायुक्त आभूषण।
इस फर्म का नाम जिले में ही नहीं पूरे पूर्वांचल में है। यहीं कारण है कि इस फर्म पर आभूषण खरीदने के लिए जनपद ही नहीं आस-पास जनपद के लोग भी आते है। इसका अंदाजा पांच दिवसीय आभूषण महोत्सव में ही देखने को मिल रहा है।