जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा बच्चों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जहां कैंसर जागरूकता शिविर भी आयोजित हुई। नगर के ताड़तला स्थित एक निजी अस्पताल में आयोजित शिविर में 217 बच्चों की जांच करके दवा दी गयी।

वरिष्ठ नवजात व बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने बच्चों को स्वास्थ रखने के तरीके बताते हुये कहा कि देश-दुनिया में कैंसर की चपेट में अब सिर्फ वयस्क महिला व पुरूष ही नहीं, बल्कि बच्चे भी आ रहे हैं।
डा. शर्मा ने कहा कि बचपन के कैंसर अज्ञात होते हैं जिनमें से बहुत से जेनेटिक म्यूटेशन के कारण हो सकते हैं। यह अनियंत्रित कोशिका वृद्धि व आखिरकार कैंसर के कारण बनते हैं लेकिन बचपन के कैंसर का उपचार किया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य, सै. मोहम्मद मुस्तफा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शत्रुघन मौर्य, अश्वनी बैंकर, आरपी सिंह, दिनेश यादव, जितेन्द्र कुमार, मोहम्मद समर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।