जौनपुर। केराकत कोतवाली और गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को सुचितपुर गांव में स्थित ईंट भट्टे के पास से अंतरजनपदीय लूट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचा, कारतूस दो बाइक और लैपटाप बरामद हुआ है।
केराकत कोतवाल अनिल सिंह व सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराज सिंह यादव व स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह व गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादव ने मुखबिर से मिली सूचना पर सुचितपुर गांव के ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

इनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, एक लैपटॉप, लूट के जेवरात तथा 24 हजार 300 रुपये नगद बरामद किया है। पकड़े गए चारों में से शुभम सिंह निवासी बीरमपुर थाना केराकत, विजय यादव व राम नरेश यादव निवासी पूरेदयाल पूरेदयाल थाना सुरेरी, नितिन पांडेय राघवराम पट्टी थाना रामपुर निवासी हैं। इन चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।