जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित विद्या डेंटल हॉस्पिटल रिसर्च व ट्रामा सेंटर पर एक दिवसीय आर्थोडोंटिक व ओरल मैक्सिलफेशियल सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
बतौर अतिथि कानपुर मेडिकल कालेज से आये दन्त चिकित्सक डा. आवेश सचान ने कहा कि ऑर्थोडोन्टिक व ओरल सर्जरी वह पद्धति है जिससे चेहरे की मुस्कान वापस लायी जा सकती है। सौंदर्य की दृष्टि से ऑर्थोडोन्टिक व ओरल सर्जरी बेहतर है। इस तकनीक से किसी भी उम्र व्यक्ति के टेढ़े-मेढ़े दाँत सही किये जा सकते हैं।
जौनपुर के वाजिदपुर तिराहा स्थित रिसर्च व ट्रामा सेंटर में दांतों का इलाज करते चिकित्सक।
इसी क्रम में ओरल मैक्सिफेशियल सर्जन डा. नवोदित साहनी ने कहा कि ओरल मैक्सिफेशियल सर्जरी के जरिये चेहरे की विकृतियों को दूर किया जाता है। विद्या डेंटल हॉस्पिटल के मुख एवं दांत रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ उपाध्याय ने कहा कि विगत 10 वर्षों से हमारा अस्पताल यह सुविधा दे रहा है। यहां हर वर्ग का व्यक्ति कम खर्च में इलाज कराकर अपने चेहरे पर मुस्कान पुनः ला सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह इस प्रकार की निःशुल्क शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
दंत चिकित्सक डा. शुचि सिंह व डा. कुलसुम जाफर ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. एके सिंह, डा. शमीम, डा. ईश्वर चन्द्र मौर्या, डा. राजेश यादव, अविनाश यादव, संतोष सिंह, वैभव सिंह, वेद प्रकाश, राहुल, सुनील उपाध्याय, रवि मौर्या, सुधीर कुमार उपाध्याय, जयशंकर मिश्रा, शिवसूरत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।