• जौनपुर डेली टाइम्स के वर्षगांठ पर जुटे तमाम दिग्गज
  • पत्र परिवार ने जनपद के तमाम लोगों को किया सम्मानित

जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘जौनपुर डेली टाइम्स’ का चौथा वर्षगांठ समारोह गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन के सभागार में मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह एंव विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नसेन सिंह, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव व युवा व्यवसायी विनीत सेठ रहे। सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, पूविवि के प्राध्यापक डा. मनोज मिश्र, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वालों को अंगवस्त्रम् के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र समाज का आईना होता है। समाचार पत्र की विश्वसनीयता बरकरार है जो आगे भी रहेगी।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रतनसेन सिंह, इन्द्रभान सिंह, किरन श्रीवास्तव, विनीत सेठ ने कहा कि यदि मीडिया नहीं होती तो आज की स्थिति और भयावह होती। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत समाचार पत्र के सम्पादक शम्भू सिंह सोलंकी, शेषनाथ सिंह एडवोकेट, गोरखनाथ सिंह ने किया तो प्रबन्ध सम्पादक कुंवर दीपक सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने किया।
इस अवसर पर अजय प्रताप पाल, एक्सईएन एसके सोनोरिया, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, शशिराज सिन्हा, सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, रविन्द्र सिंह ज्योति, राजेश श्रीवास्तव, मेंहदी हुसैन रिजवी, विरेन्द्र प्रताप सिंह गौतम एडवोकेट, शुभम सिंह, हसनैन कमर दीपू, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सहयोग फाउण्डेशन के पदाधिकारी, ऋषि प्रकाश सिंह, सौरभ सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित तमाम पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।