• जिला महिला चिकित्सालय में हेल्दी बेबी शो आयोजित, कई को किया गया पुरस्कृत

  जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 14-21 नवम्बर के उपलक्ष्य में जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ जिसमें 19 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शो में विराज सिंह निवासी खरेचनपुर को प्रथम, जैदुउल अर्स निवासी सीतापट्टी द्वितीय एवं पार्थ सिंह निवासी मनिया जंगीपुर को तृतीय पुरस्कार के चयनित किया गया। उक्त हेल्दी बेबी शो में बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
जौनपुर के महिला चिकित्सालय में आयोजित बेबी हेल्दी शो में
महिला को पुरस्कृत करते बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप सिंह।
इस मौके पर डा. संदीप सिंह बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा नवजात शिशुओं की देखभाल के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने बताया प्रसव चिकित्सालय में ही कराया जाय। प्रसव पश्चात 48 घण्टे तक मां एवं शिशु चिकित्सालय में ही रूकें। नवजात को तुरन्त न नहलायें। जन्म के 1 घण्टे के भीतर मां का गाढ़ा पीला दूध पिलायें और 6 महीने तक केवल स्तनपान करायें। जन्म के तुरन्त बाद नवजात का वजन लें एवं विटामिन के इन्जेक्शन लगवायें। नियमित एवं सम्पूर्ण टीकाकरण करायें। नवजात की नाभि सुखी एवं साफ रखें तथा संक्रमण से बचायें।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। हेल्दी बेबी शो में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एस0 कुशवाहा, स्वैछिक संगठन न्यूट्रीशियन इण्टरनेशनल से अवधेश तिवारी एवं प्रभु नारायण सिंह स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, जय प्रकाश गुप्ता, फाईनेन्श कमलॉजिस्टिक कन्सलटेन्ट एनसीडी सेल, देवेन्द्र प्रसाद यादव, संजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।