शाहगंज, जौनपुर। सेंट थॉमस इण्टर कालेज में नोडल स्तरीय प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार विषय पर बच्चों ने प्रोजेक्ट किया गया।

जिसमें सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज के बाल वैज्ञानिक मनीष कुमार चौरसिया, हिमांशु सोनी, अनुराग यादव, रूपांशी प्रियदर्शिनी, अनुराग सिंह, रिशुभ अग्रहरि ने उप विषय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था आदि प्रोजेक्ट प्रतुत किया। सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज सबरहद के बाल वैज्ञानिक सुमित राव, मोहम्मद सैफ, नितिन कुमार व सेंट जान सबरहद के बाल वैज्ञानिक मोहम्मद अयान व आयुष गुप्ता ने उप विषय समाज, सांस्कृतिक एवं आजीविका व पारम्परिक ज्ञान प्रणाली पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
कालेज के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी रोड्रिग्स ने सभी बाल वैज्ञानिकों प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुशील तिवारी, देश दीपक सिंह, पवन गुप्ता, डेनिश, राजेश कुमार गुप्ता, उत्सव कुमार मौर्या, समरजीत मसीह, मो. हसन, मो. फैजान आदि उपस्थित रहे।