जौनपुर। सीतापुर में अधिवक्ताओं पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने, दो अधिवक्ताओं को जेल भेजने, एनएसए लगाने, अन्य वकीलों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन किया।

काफी संख्या में अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त दरखास्त पर अध्यक्ष बृजनाथ पाठक ने तत्काल साधारण सभा की बैठक आहूत किया जिसमें अध्यक्ष के पूछने पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से सीतापुर प्रकरण पर कार्य से विरत रहने का समर्थन किया। अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस की ज्यादती पर आक्रोश जताया।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया तथा घटना की निंदा करते हुए प्रस्ताव के जरिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व बार काउंसिल आफ इंडिया से मांग की गई कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले का संज्ञान लेने की मांग किया। बैठक का संचालन मंत्री बरसातू राम ने किया।