• प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व की उपस्थिति में आहूत हुई बैठक

जौनपुर। नगर के सिद्धार्थ उपवन में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति "एस4" के संयोजक सुशील पांडेय ने बताया कि संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चेतना रथ निकला जो अब तक प्रदेश के 20 जनपदों में जा चुका है। 14 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों से होता हुआ 20 दिसंबर को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में पुरानी पेंशन बहाली अभियान महा रैली के रूप में परिवर्तित होगा। पुरानी पेंशन बहाली होने तक ये आंदोलन विभिन्न रूपों में व्यापक स्तर चलेगा।

उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली चेतना रथ का जनपद जौनपुर में भव्य स्वागत एवं जोरदार आयोजन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई को धन्यवाद दिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव व उ.प्र. शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत जो चेतना रथयात्रा निकाली गयी है उसको प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापक समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 23 और 24 दिसंबर को बोधगया में प्राथमिक शिक्षकों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है जिसमें कार्यसमिति का प्रमुख विषय पुरानी पेंशन बहाली ही है। उन्होंने यह भी बताया कि बोधगया में होने वाले प्राथमिक शिक्षकों के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। जिनके समक्ष पूरे भारत के लाखों लाख शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुंकार भरेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिलामंत्री संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश टोनी, उमेश यादव, अर्चना सिंह, शैलेंद्र सिंह, रोहित यादव, संतोष बघेल, दिनेश मौर्य, हेमंत सिंह, भूपेश सिंह, अतुल, गिरीश सिंह, रोहित यादव, राम सिंह राव, रेखा यादव, दशरथ, सतीश पाठक आदि उपस्थित रहे।