जौनपुर। यातायात जागरूकता माह में हादसों पर अंक‌ुश लगाने के लिए पुलिस ने जगह-जगह हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल दिया और निःशुल्क हेलमेट भी ‌दी। साथ ही चेतावनी दिया कि दोबारा बिना हेलमेट के बाइक चलाते मिलने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
कोतवाली चौराहे पर यातायात जागरूकता के तहत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोरियोग्राफर सलमान शेख व उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर सीओ सिटी नृपेंद्र ने यातायात माह के बारे में लोगों को बताया। वहां से जुलूस की शक्ल में पुलिसकर्मी ओलन्दगंज आए जहां रास्ते में जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक को बाइक सहित रोक लिया। वह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। उनकी पत्नी से उन्हें हेलमेट पहनवाया और गुलाब का फूल भी दिया।
इसके अलावा आठ से दस स्थानों पर रूक रूककर लोगों को गुलाब का फूल देते हुए उन्हें भविष्य में हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की सलाह दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय प्रकाश सिंह, भाजपा नेत्री संगीता अग्रवाल ‌आदि मौजूद रहे।