• कलम के सिपाहियों के लिये सदैव खड़ा हूंः राज बहादुर यादव
  • पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण होना चाहियेः अशोक सिंह
  • सम्पादक मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। राई को पर्वत और पर्वत को राई करने वाले होते हैं कलम के सिपाही। समाज का सच्चा दर्पण होता है समाचार पत्र और सच्चे सिपाही होते हैं समाचार पत्र निकालने वाले लोग। उक्त बातें सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश जनपद इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में डा. नीलकण्ठ तिवारी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जहां राज बहादुर यादव अध्यक्ष जिला पंचायत जौनपुर ने किया, वहीं वरिष्ठ बसपा नेता/समाजसेवी/उद्योगपति अशोक सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से समारोह की शुरूआत हुई जिसके बाद संगीत शिक्षक नरेन्द्र पाठक ने मां सरस्वती वन्दना एवं सहाना इण्टरनेशनल स्कूल सिद्दीकपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात् आयोजन समिति के लोगों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि डा. तिवारी ने नवचयनित अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, महासचिव रामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, प्रवक्ता डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष मेंहदी हुसैन रिजवी, उपाध्यक्ष छोटे लाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, संयुक्त सचिव मंगला प्रसाद तिवारी, संगठन मंत्री शैलेन्द्र यादव, सचिव परवेज, मीडिया प्रभारी मो. रऊफ खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
महासचिव रामजी जायसवाल ने स्वागत भाषण किया तो वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, अनिल पाण्डेय ने समाचार-पत्रों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् राकेशकांत पाण्डेय, रामजी जायसवाल, डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, शम्भू सिंह सोलंकी, विरेन्द्र गुप्ता, मेंहदी हुसैन रिजवी, छोटे लाल सिंह ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम् सहित स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सम्पादक मण्डल के लिये सदैव तत्पर रहने की बात कही तो विशिष्ट अतिथि बसपा नेता अशोक सिंह ने समाचार-पत्रों व पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उसके निदान करने की बात उठायी। समारोह का संचालन डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने किया। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समूह सम्पादक कैलाशनाथ, सरदार जोगेन्दर सिंह, चन्द्रमोहन, अरविन्द पटेल, अजीत सोनी, लालजीत डेमोस, श्याम नारायण पाण्डेय, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, आईबी सिंह, लोलारक दुबे, डा. मनोज वत्स, विनोद तिवारी, दीपक चिटकारिया, जफराबाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, सुभाष पाण्डेय, विद्याधर राय विद्यार्थी, अजय पाण्डेय, शम्सी अजीज, जेडी सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह, सलमान शेख, राम शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, विरेन्द्र सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, श्वेताभ पाण्डेय एडवोकेट, मनोज उपाध्याय, पिण्टू उपाध्याय, गुलाब चन्द्र मधुकर, समाजसेवी विमल गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग के काशी क्षेत्र के महामंत्री इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा काशी क्षेत्र, वाराणसी के भाजपा नेता अरूण श्रीवास्तव, राज्यस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू, शुभांशू जायसवाल, समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, राम आशीष विश्वकर्मा, संतोष यादव, पवन जायसवाल, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, राजकुमार सिंह, अजीत चक्रवर्ती, आशीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार, भोला विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, सहयोग फाउण्डेशन के समस्त पदाधिकारी सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।