जौनपुर। जलसा सीरतुन नबी व मदहे सहाबा का आयोजन रविवार की रात कमेटी मोहम्मदीया सिपाह के द्वारा मोहल्ला बागे अरब सिपाह में 8 रबीउल अव्वल को किया गया। जलसे की सदारत हजरत मौलाना, तौफिक अहमद साहब कासिमी नाजिम जामिया हुसैनिया जौनपुर ने किया कलाम ए रब्बानी से कारिनियाज अहमद ने जलसे का आगाज किया।
जलसे में शहनशाहे तरन्नुम कारी अस्फाक अहमद साहब बहराईची ने अपने कलाम पेश किये तथा मौलाना अजीजू रहमान हुसैनिया, हजरत मौलाना फइयाज अहमद साहब मनकपुर बाराबंकी, हजरत मौलाना असद साहब हुसैनिया, हजरत मौलाना इरफान अहमद साहब मुबल्लीग दारूल उलूम देवबंद ने कहा कि सीरते नबी स.अ.व. व असहावे एकराम की जिन्दगी और उनके कारनामों पर रोशनी डालते हुये अगर मुसलमान खुदा और रसूल के बताये रास्ते पर चले तो पूरी दुनिया में अमन चैन व खुशहाली रहेगी और पूरी दुनिया उसका लोहा मानेगी जैसा की असहाबे एकराम करके दिखाये।
जलसे के मेहमाने खुसूसी डा. यूसूफ अंसारी, इस्तेकबाल कुरैसी, श्रवण जायसवाल जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल, शेख सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से कहा कि आज दुनिया में इस तरह के आयोजन होने से आपसी भाईचारा व कौमी एक जहती को मजबूती मिलती है और इंसानियत के नाते इस तरह के जलसो के इन्तजाम हर जगह होने चाहिए जिससे हमारी आने वाली नश्ले हिन्दूस्तान की एकता व अखण्डता के लिए आपसी भाईचारे को बनाए रखे। कार्यक्रम के अन्त में कमेटी के सदर जीशान खान को सम्मानित किया गया।
संचालन मौलाना गुफरान अहमद साहब कासिमी उस्ताद मदरसा अरबीया अंजूमन इस्लामिया गोरखपुर ने किया। इस मौके पर सादाब अहमद, जुबेर अहमद, सैफ अहमद फिरोज (असहल), सहजादे, एहसान अहमद, अबूसाद अहमद, बेलाल अहमद, मोहम्मद खालिद आदि मौजूद रहे।